सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के मामले मे 03 आरोपी किये गए गिरफ़्तार

थाना मणीपुर एवं थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

अवैध महुआ शराब बिक्री के मामलो के कुल 03 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से 09 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 900/- रुपये एवं 200/- बिक्री रकम किया गया जप्त।

थाना मणीपुर, लुन्ड्रा, एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों कों धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण मे गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही।

सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना मणीपुर एवं थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा कुल 03 प्रकरणों मे 03 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही थाना मणीपुर एवं थाना सीतापुर एवं थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे कार्यवाही करते हुए कुल 03 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।

थाना मणीपुर पुलिस टीम सेमरघाट हर्राटिकरा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) कृष्णा प्रसाद राजवाड़े उम्र 27 वर्ष साकिन बकमेर थाना मणीपुर,थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में पुलिस टीम सेमरघाट हर्राटिकरा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01)शुभम गुप्ता उम्र 26 वर्ष साकिन बहेराडीह थाना लुन्ड्रा, थाना उदयपुर अंतर्गत मृगाडांड मेन रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03)राम शरण उम्र 38 वर्ष हाल मुकाम उदयपुर थाना उदयपुर, के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज कर तीनो आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में आरोपिया (01) कृष्णा राजवाड़े उम्र 43 वर्ष साकिन भिट्टीकला थाना मणीपुर के  कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/-  रुपये जप्त किया गया हैं, थाना सीतापुर के प्रकरण मे आरोपी (02) लालसाय बसोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन आदर्श नगर थाना सीतापुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 300/- रुपये एवं बिक्री रकम 200/- रुपये बरामद किया गया हैं,थाना लुन्ड्रा के प्रकरण मे आरोपी (03) सुखराम चौहान उम्र 41 वर्ष साकिन जामडीह थाना लुन्ड्रा के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 300/- रुपये जप्त किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा कुल 03 प्रकरण दर्ज कर तीनो आरोपियों के कब्जे से कुल 09 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों कों गिरफ़्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक वरदान लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश केरकेट्टा,सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक विजय कुमार, हेमंत लकड़ा, अनिल बड़ा, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की, प्रेमा मरावी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने