बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए ज़िला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि पहले हम विपक्ष में थे , जन भावना के अनुरूप भाजपा की रीति नीति के कारण और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से आज हम सत्ता में हैं , हमें जानता के सुख दुख के साथ सतत रूप से जुड़े रहना है।
आगामी कार्यक्रमों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता ज़िलावासियों के साथ मिल कर हर घर तिरंगा फहराने का कार्य करेंगे। इसी बीच महापुरुषों की प्रतिमा और स्मारकों के आसपास साफ़ सफ़ाई की जाएगी। 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह अखंड भारत का विभाजन, बड़ी नर संहार एवं मजबूरी में पलायन की सत्य कहानी है, इस अवसर पर हम सब मिल कर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद कर लाखों की संख्या में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देंगे।
ज़िला अध्यक्ष ने अन्य कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा किया।
बैठक को अभिषेक शर्मा , राजेंद्र जायसवाल और विश्वविजय सिंह तोमर ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन ज़िला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता तथा आभार प्रदर्शन ज़िला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया।
इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी, फुलेश्वरी सिंह , देवनाथ सिंह, डी के पुरिया, विजय व्यापारी , राधेश्याम ठाकुर , मधुसूदन शुक्ला, मंजूषा भगत , इंदर भगत , रुपेश दुबे, अनिल सिंह, प्रबोध सिंह सहित मण्डल , मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।