लखनपुर विकासखंड में तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण का आयोजन


परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा एस सी ई आर टी रायपुर के निर्देशानुसार दिनांक 29/5/2024 से 31/05/2024 तक तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय ECCE बालवाड़ी प्रशिक्षण विकासखंड लखनपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ BEO आदरणीय प्रदीप राय सर एवम BRC आदरणीय द्विपेश पांडे सर की उपस्थिति एवम मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण मुख्यतः थीम एवम गतिविधि आधारित था। बालवाड़ी का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर पिकेश कुमार खुटे , श्रीमती पुष्पा सिंह एवम सुपरवाइजर श्रीमती पार्वती सिंह पैकरा के द्वारा दिया गया जिसमें बालवाड़ी में ECCE के प्रमुख उद्देश्य, महत्व, उपयोग एवम बालवाड़ी के सफल संचालन कैसे करें को विस्तापूर्वक बताया गया । बालवाड़ी कक्षा में 30-30 मिनट के कालखंड सर्कल टाइम,संज्ञानात्मक विकास, फ्री प्ले, भाषा विकास, आउटडोर, रचनात्मक अभिव्यक्ति, समापन सर्कल टाइम पर चर्चा कर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में लखनपुर विकासखंड के 49 बालवाड़ी केंद्र के शिक्षक एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही । प्रशिक्षण में पंजीयनकर्ता के रूप में श्री ओमप्रकाश कुर्रे एवम भागवत देवांगन सर का विशेष योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने