आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास ’’ के तहत् फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्टियों के विरूद्व ताबड़तोड़ कार्यवाही

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास ’’ के तहत् फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्टियों के विरूद्व ताबड़तोड़ कार्यवाही

विगत् 02 दिवस के भीतर कुल 15 स्थायी वारण्ट एवं कुल 45 गिरफ्तारी वारण्ट की तामिली।

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास ’’ के तहत् वारण्टियों के विरूद्व कार्यवाही रहेगा जारी। 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्टियों के विरूद्व धरपकड़ की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। विगत् 02 दिवस के भीतर कुल 15 स्थायी वारण्ट एवं कुल 45 गिरफ्तारी वारण्ट की तामिली कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। 

‘‘ऑपरेशन ईगल’’ के तहत् जिला अन्तर्गत थाना कोतवाली से स्थायी वारण्ट 10 व गिरफ्तारी वारण्ट 07, थाना गांधीनगर से स्थायी वारण्ट 01 व गिरफ्तारी वारण्ट 12, थाना मणीपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 07, थाना दरिमा से स्थायी वारण्ट 01, थाना लखनपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 03, थाना लुण्ड्रा से स्थायी वारण्ट 01, थाना बतौली से गिरफ्तारी वारण्ट 06, थाना सीतापुर से स्थायी वारण्ट 02 व गिरफ्तारी वारण्ट 04, थाना उदयपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 03, थाना धौरपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 01, चौकी रघुनाथपुर गिरफ्तारी वारण्ट 01 एवं चौकी केरजू से गिरफ्तारी वारण्ट 01 की तामिली की गई है। 

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्टियों के विरूद्व धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी रखी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने