शासन के निर्देशानुसार समुदाय को शाला से जोड़ने हेतु आज शासकीय प्राथमिक शाला लिचिरमा संकुल लिचिरमा विकासखण्ड सीतापुर में शाला परिवार व प्रधानपाठक श्रीमती ज्योति कश्यप के पहल पर बच्चों को न्यौता भोज कराया गया. यह न्योता भोज पूरी तरह से स्वैच्छिक होता है जिसमे विशेष अवसरों पर अपने क्षेत्र के किसी भी शाला में अध्ययनरत बच्चों को न्यौता भोज कराया जाता है इसी कड़ी में प्रधानपाठक मेम व सहायक शिक्षिका श्रीमति सविता पैंकरा जी द्वारा यह कार्यक्रम अपने शाला में कराया गया.
जिससे बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक भोजन की प्राप्ति हुई इस अवसर पर सभी बच्चे उत्साहित नजर आए आज के न्यौता भोजन में बच्चों को खीर पूड़ी मीठा चावल दाल सब्जी परोसा गया आज के इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्री लुकास तिर्की जी,संकुल समन्वयक श्री राजेश गुप्ता, विनोद यादव, सिराज खान ,श्री सुरेंद्र सिंह,श्री पवन गुप्ता शिक्षकों सहित अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे. सभी ने इस कार्यक्रम को बच्चो हेतु एक अभिनव पहल बताया संस्था के प्रधानपाठक श्रीमति ज्योति कश्यप जी द्वारा अपने घर परिवार या स्वयं के किसी विशिष्ट अवसरों पर समुदाय से भी शाला में न्यौता भोज कराने हेतु आग्रह किया.
Tags
सरगुजा
