अंबिकापुर // शहर के राजमोहिनी देवी भवन के पास स्थित जमीन का मामला, फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन का नामांतरण कराकर 50 करोड़ से भी अधिक में बेची गई जमीन, कलेक्टर ने 9 लोगों से जवाब तलब किया।
शहर के राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित 4.22 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में तात्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो, नजूल कार्यालय में पदस्थ रीडर अजय तिवारी, आरआई नारायण सिंह व राहुल सिंह के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दरअसल उपरोक्त व्यक्तियों की मिलीभगत से उक्त जमीन का नामांतरण फर्जी दस्तावेजों के सहारे किया गया था।
नामांतरण होने के बाद जमीन बिक्री का कारोबार करने वाले समूह द्वारा कुछ जमीन पर प्लॉट काटकर करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक में बिक्री भी कर दी गई है। इस मामले में 11 मार्च को ही कलेक्टर ने जमीन के फर्जी मालिक बंसु पिता भुटकुल समेत 9 लोगों से 14 मार्च को कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब तलब करने कहा है।
Tags
अंबिकापुर