थाना सीतापुर द्वारा की गई सख्त कार्यवाही।
सीतापुर // पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर थाना सीतापुर द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को दिनांक 19/03/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 04/07/2023 को पीड़िता के पिता द्वारा थाना सीतापुर में लिखित रिपार्ट दर्ज कराया गया, कि दिनांक 15/10/2022 से 25/05/2023 तक आरोपी गजेन्द्र दास के द्वारा उसकी पुत्री के साथ शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया गया, अब शादी करने से इंकार कर रहा है, जिससे आरोपी के विरूद्व सदर धारा प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपी प्रकरण पंजीबद्व उपरांत लगातार फरार चल रहा था, पता-तलाश दौरान तकनीकी एवं मुखबीरी माध्यम से आरोपी रतलाम, दिल्ली एवं जगहों पर रहने की सूचना लगातार मिलती रहती थी, किन्तु जगह बदलने के कारण लम्बे समय से पकड़ में नहीं आ रहा था, पुलिस द्वारा अथक प्रयास के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी, इस कारण आरोपी के विरूद्व फरारी पंचनामा तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था।
विवेचना दौरान तकनीकी एवं मुखबीरी माध्यम से लखनपुर स्थित पलगढ़ी ग्राम में आरोपी के रहने की सूचना प्राप्त हुई, थाना सीतापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, 08 महिने बाद फरार आरोपी गजेन्द्र दास को पकड़ लिया गया। जिसके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी गजेन्द्र दास पिता जीतू दास, उम्र 20 वर्ष, पता पोड़ी दखिलकोला, थाना सूरजपुर, जिला सूरजपुर छ.ग.।
प्रकरण के निराकरण में थाना सीतापुर से प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक संजय एक्का, पंकज देवांगन, सैनिक विनायक लकड़ा, सैनिक रमेश विश्वकर्मा सक्रिय रहे।
Tags
अंबिकापुर