आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही जारी

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही जारी

अमानत में खयानत के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार।

 थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे से स्कूटी क्रमांक सीजी 15 ईसी 1502 बरामद।


पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा अमानत में खयानत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

मामले का विवरण इस प्रकार है, दिनांक 23/02/2024 को प्रार्थी सुनील कुमार, ग्राम परसडिहा, बरतीकलॉ, वाड्रफनगर जिला बलरामपुर द्वारा थाना गांधीनगर में इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया, कि वह मिशन चौक में ठेकेदार के अधीन रहकर मजदूरी का काम करता है, तथा वहां पर अजय सोनवानी नामक लड़का भी काम करता है, जो ग्राम भेण्डरी, राजपुर का रहने वाला है, दिनांक 17/02/2024 को मिशन चौक के पास काम करने के दौरान अजय सोनवानी आया और उसके बहन को प्रतापपुर नाका छोड़ने जाने का हवाला देकर उसके स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 15 ईसी 1502 को ले गया और वापस नहीं आया। उसके बाद प्रार्थी द्वारा आरोपी के मोबाईल नम्बर से कई बार सम्पर्क किया गया, परंतु उसके द्वारा मोबाईल कॉल नहीं उठाया जा रहा था, प्रार्थी द्वारा उसके सभी संभावित स्थानों में पता किया गया परंतु पता नहीं चला, जिस पर गांधीनगर पुलिस द्वारा सदर धारा 406 भादसं के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मामले में आरोपी के पता-तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा था, किन्तु पकड़ में नहीं आ रहा था, इसी दौरान मुखबीरी सूचना के माध्यम से जानकारी मिली कि वह किसी काम से सूरजपुर आ रहा है, जिसे थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी अजय सोनवानी को पकड़ लिया गया। जिसके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

गिरफ्तारी आरोपी का विवरण अजय सोनवानी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम भेण्डरी, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़)

मामले के निराकरण करने में थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक पवन यादव एवं आरक्षक घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने