लखनपुर // विकासखण्ड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन सहा. वि.ख. शिक्षा अधिकारी श्री मनोज तिवारी एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री द्विपेश पाण्डेय के दिशानिर्देश में आयोजित किया गया, माध्यमिक स्तर पर निर्णयक रामलोचन राजवाडे, रामललन साहू संकुल समन्वयक लखनपुर मांजा एवं प्राथमिक स्तर पर निर्णयक श्री अजयकांत गुप्ता एवं श्री अमरेश डनसेना संकुल समन्वयक जयपुर/पोड़ी, सहयोगी शिक्षक विवेक गुप्ता, प्रमोद सिंह जमगवा सीएसी अंजनी कुमार सिंह एवं समस्त संकुल समन्वयक के उपस्थिति में समान्न हुआ।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राजीव गांधी शिक्षा मिशन सरगुजा अम्बिकापुर के निर्देशानुसार विद्यालय स्तर संकुल स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को विकासखण्ड स्तर में भाग लेने का अवसर मिला जिसमें माध्यमिक स्तर के प्रथम कु. गीता सिंह मा.शा. लखनपुर एवं द्वितीय स्थान कु. मंजू मा.शा. बेलखरिखा एवं तृतीय स्थान कु. अनामिका मा.शा. लखनपुर तथा प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान मुदिता प्रजापति शा.प्रा.शाला बिनकरा, द्वितीय स्थान विकास सिंह शा.प्रा.शाला सिहारडांड एवं तृतीय स्थान प्रियांशी शा.प्रा. भण्डारपारा बेलदगी द्वारा प्राप्त किया। इसी क्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी प्रतिभागी को सन्तावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रतिभागी स्कूलों के बच्चों से साथ शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
Tags
अंबिकापुर

.jpeg)

.jpeg)