लखनपुर- दिनांक 05/02/2024 को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनपुर श्री प्रदीप राय के द्वारा बच्चों को गुणात्मक शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार सुनिश्चित कराने के तारतम्य में विकास खण्ड-लखनपुर के सुदूर वनांचल शालाओं का निरीक्षण किया गया इस तारतम्य में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संकुल केन्द्र कुन्नी, तिरकेला, एवं अरगोती के प्रा०शा० खेडहीपारा, प्रा०शा० तुरगा, मा०शा० तुरगा, प्रा०शा०खालपारा, प्रा०शा०लिपिंगी, प्रा०शा०पोटेखार, प्रा०शा० तिरकेला, मा०शा० तिरकेला, सुदूर वनांचल में स्थिति प्रा०शा० सुगाआमा, प्रा०शा० करईछापर, मा० शा० करईछापर प्रा०शा० अरगोती एवं मा०शा० अरगोती का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित या विलम्ब से आने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की गई साथ ही ऐसी शालायें जहां शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है वहां के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया छात्रों की नियमित उपस्थिति के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को निरंतर पालक संपर्क कर उपस्थिति बढाने के दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
Tags
अंबिकापुर