अम्बिकापुर // आज के समय लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा घर में ना रख कर बैंकों में इस विश्वास के साथ जमा करते है की उनका पैसा वहाँ सुरक्षित रहेगा, लेकिन आज के समय में आपराधिक प्रवृत्ति के कर्मचारी बेंको के ग्राहक के साथ धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे है ।
ऐसा ही एक मामला नमनाकला स्थित एचडीएफसी बैंक का सामने आया है जहाँ बैंक प्रबन्धक भटगांव निवासी रवि रंजन सिंह (30) व बैंक अधिकारी जोड़ा पीपल निवासी मनीषा जैन (27) के द्वारा अम्बिकापुर के खैरबार निवासी सोनप्रताप का खाता से बैंक के प्रबंधक व अधिकारी के द्वारा सुनियोजित तरीके से सोनप्रताप के खाते से दो लाख 30 हजार रुपये आहरित कर लिए।
अम्बिकापुर के खैरबार निवासी सोनप्रताप का नमनाक़ला स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता है। ग्राहक का मोबाइल नंबर भी पंजीकृत था। खाते का एटीएम जारी नही कराया गया था। इसी बीच सोनप्रताप बैंक जाने पर पता चला कि उसके खाते में रकम नहीं है। जबकि दो लाख 30 हजार रुपये होने चाहिए था। बैंक से पता करने पर ज्ञात हुआ कि 13 फरवरी 2023 से 30 मई 2023 के मध्य खाते से राशि का आहरण हुआ हैं। सुनियोजित तरीके से बैंक प्रबंधक व बैंक अधिकारी के द्वारा ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर को हटाकर नया अनजान मोबाइल नंबर उसके खाते से लिंक कर दिया गया ।
सोनप्रताप के बिना अनुमति के फर्जी तरीके से उसके नाम से एटीएम जारी किया गया था लेकिन ग्राहक को जानकारी नहीं दी गई थी। ग्राहक ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जांच शुरू हुई तो इस मामले में बैंक अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से तत्कालीन बैंक प्रबंधक रवि रंजन सिंह पुराना माईन्स कॉलोनी भटगांव सूरजपुर एवं बैंक अधिकारी मनीषा जैन जोड़ा पीपल अंबिकापुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर ग्राहक के खाते से राशि आहरण का पता चला ।
पुलिस ने बताया कि तत्कालीन बैंक प्रबंधक एवं अधिकारी द्वारा ग्राहक को जारी किये गये चेक बुक में से एक प्रति चेक निकाल कर रख लिया गया था। ग्राहक सोनप्रताप के पंजीकृत मोबाइल नंबर को हटाकर दूसरा मोबाइल नंबर खाते से लिंक कर दो लाख 30 हजार रुपये का आहरण कर लिया था। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कार्रवाई में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, आरक्षक रुपेश महंत, लालभुवन सिंह, संजय कुजूर शामिल रहे।
Tags
अंबिकापुर