लखनपुर पुलिस की कार्रवाई: 21 मवेशियों की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनपुर पुलिस की कार्रवाई: 21 मवेशियों की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 📰 समाचार रिपोर्ट |

📅 अंबिकापुर,
📍 जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़


🚨 क्रूरता पूर्वक पशु तस्करी का मामला

लखनपुर पुलिस ने पशुओं की क्रूरता पूर्वक तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 21 नग मवेशी और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।



📑 घटना का विवरण

  • प्रार्थी सुखसाय पोर्ते, तत्कालीन सरपंच ग्राम कोरजा ने 19 सितम्बर 2024 की रात लगभग 9:30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • सूचना मिली थी कि गाँव के सेग्रीकेशन शेड कचरा गोदाम से एक पिकअप वाहन में मवेशियों को ठूँस-ठूँसकर लोड कर झारखंड के बुचड़खाने ले जाया जा रहा है।
  • ग्रामीणों ने रास्ता रोकने पर आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग गया।
  • मौके पर पिकअप में 08 नग मवेशी रस्सी से बाँधकर क्रूरता पूर्वक लोड किए मिले, वहीं पास में 13 अन्य मवेशी भी पाए गए जिन्हें दूसरे वाहन से ले जाया जाना था।

⚖️ पुलिस की कार्रवाई

  • रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 231/24 दर्ज किया गया।
  • धाराएँ: छत्तीसगढ़ राज्य कृषि पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ)
  • विवेचना के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक JH-01 FE-1923 को जप्त किया गया।
  • कुल 21 मवेशियों को सुरक्षित देखरेख हेतु कान्हा गोशाला केन्द्र, जमदेई को सुपुर्द किया गया।
  • वाहन स्वामी मो. फिरोज निवासी राँची को नोटिस देकर पूछताछ की गई।
  • आरोपी ने स्वयं वाहन चलाने की बात स्वीकार की।
  • सबूतों के आधार पर आरोपी मो. फिरोज (30 वर्ष) को 27 दिसम्बर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

📍 लखनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि पशु तस्करी और क्रूरता के मामलों में कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने