जनजातीय नायकों के साहस और संघर्ष का देशहित में अमूल्य योगदान

जनजातीय नायकों के साहस और संघर्ष का देशहित में अमूल्य योगदान

📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 शासकीय नवीन महाविद्यालय कमलेश्वरपुर, मैनपाट, जजला – सरगुजा (छत्तीसगढ़)


🌾 जनजातीय गौरव समारोह में समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर हुई चर्चा

शासकीय नवीन महाविद्यालय कमलेश्वरपुर, मैनपाट, जजला – सरगुजा में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर जनजातीय गौरव समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री विनय कुमार सनमानी ने की। अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।



🗣️ जनजातीय नायकों के योगदान पर विचार

  • कार्यक्रम संयोजक डॉ. शैहून एक्का ने जनजातीय जननायकों के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए समारोह को आगे बढ़ाया।
    सहायक प्राध्यापक (राजनीति शास्त्र) श्री बबलकेश कुमार गुप्ता ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान और अंग्रेजों के अत्याचारों का उल्लेख किया, जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध और ओत-प्रोत हो गए।
    मुख्य अतिथि श्री तनलेश ततकी, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक कमलेश्वरपुर, मैनपाट ने जनजातीय नायकों के साहस और संघर्ष को देशहित में अमूल्य योगदान बताया।
    इसके साथ ही श्री बिकलेश गुप्ता, श्री निलेश तिर्की तथा सुश्री गरिमा तिर्की ने भी अपने विचार व्यक्त किए और जनजातीय नायकों की वीरता, त्याग तथा संघर्ष को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।


🎓 प्राचार्य का संदेश

प्राचार्य श्री विनय कुमार सनमानी ने कहा कि “हमारे पास जो संसाधन उपलब्ध हैं, उनका सोच-समझकर उपयोग करें, क्योंकि ये संसाधन लंबे संघर्ष के बाद प्राप्त हुए हैं।”


👥 उत्साहपूर्वक सहभागिता और समापन

  • कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
  • अंत में सहायक प्राध्यापक सुश्री गरिमा ततकी ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

📍 यह आयोजन जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास, उनके साहस और संघर्ष को स्मरण करने तथा नई पीढ़ी को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने