सरगुजा में पहली बार वूमेंस लीग सॉफ्ट टेनिस 2025 का भव्य आयोजन

सरगुजा में पहली बार वूमेंस लीग सॉफ्ट टेनिस 2025 का भव्य आयोजन

 📰 समाचार रिपोर्ट |

📅 अंबिकापुर,
📍 गांधी स्टेडियम | सरगुजा, छत्तीसगढ़


🎾 खेलो इंडिया एवं SAI के तत्वाधान में ऐतिहासिक आयोजन

सरगुजा जिला में पहली बार वूमेंस लीग सॉफ्ट टेनिस 2025 का आयोजन 30 नवम्बर को गांधी स्टेडियम स्थित लॉन टेनिस ग्राउंड में किया जाएगा।
खेलो इंडिया एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के तत्वाधान में आयोजित यह प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी।
यह आयोजन सरगुजा में सॉफ्ट टेनिस खेल का पहला और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।



👩‍🎓 200 से अधिक बालिका खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन

  • राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि 200 से अधिक बालिका खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया है।
  • विशेष रूप से आमंत्रित इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी कु. रिमा राय तथा राष्ट्रीय मेडलिस्ट कु. चंचल सारथी और कु. पुर्णिमा प्रतिकार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।

🌟 खेल के प्रचार-प्रसार और खिलाड़ियों में उत्साह का संचार

  • इस आयोजन से सरगुजा में सॉफ्ट टेनिस खेल का तेजी से प्रचार-प्रसार होगा।
  • बालक-बालिका खिलाड़ियों में नए उत्साह का संचार होगा।
  • आने वाले समय में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सरगुजा के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।

📍 यह आयोजन सरगुजा के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है, जो स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने