📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 गणपति धाम, हाथी पखना | जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़
🙏 धार्मिक स्थलों को पवित्रता के केंद्र बनाए रखने की अपील, युवाओं को सभ्यता की पहचान से जुड़ने का संदेश
राष्ट्रवादी प्रखर वक्ता श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आज हाथी पखना स्थित गणपति धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की।
गणपति धाम की स्थापना पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखें, इन्हें पिकनिक स्पॉट न बनने दें।”
उन्होंने गणपति स्थापना समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आस्था के केंद्रों को पवित्रता और गरिमा के साथ संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
🗣️ युवाओं और कथा वाचकों को दिया संदेश
- “आज का युवा संचार क्रांति काल में जन्मा है, जहाँ हर प्रश्न का उत्तर उपलब्ध है। लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम कौन हैं, हमारी सभ्यता, परंपराएं, मान्यताएं और आस्थाएं क्या हैं।”
- कथा वाचकों से आग्रह किया कि वे रामकथा की शुद्धता और पवित्रता बनाए रखें, ताकि सनातन परंपरा की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहे।
🏛️ मंदिर दर्शन और शैक्षणिक संस्थानों में संवाद
- गणपति धाम दर्शन के बाद श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने माँ महामाया मंदिर में दर्शन किए।
- सरस्वती महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
- सर्किट हाउस में नगर के प्रबुद्धजनों से भेंट कर विचार-विमर्श किया।
🎤 आज शाम पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में व्याख्यान
- बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू ने बताया कि श्री कुलश्रेष्ठ आज शाम 5:30 बजे से “आत्मनिर्भर भारत और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन” पर व्याख्यान देंगे।
👥 उपस्थित गणमान्यजन
- भारत सिंह सिसोदिया, अरुणा सिंह, निलेश सिंह, जितेंद्र सोनी, रुपेश दुबे, सचिन अग्रवाल, जतिन परमार, भूपेन्द्र सिंह, रवि विश्वकर्मा, सत्यम साहू सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
📍 यह आयोजन न केवल धार्मिक चेतना को जागृत करता है, बल्कि युवाओं को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।