📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,📍 थाना गांधीनगर | जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़
🏠 केशवपुर में हुई बड़ी चोरी का खुलासा, दो विधि से संघर्षरत बालक समेत छह आरोपी चिन्हित
थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में केशवपुर के सुने मकान से हुई चोरी के मामले में तीव्र कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को चिन्हित किया है।
चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, नकदी और स्कूटी सहित लगभग ₹5 लाख की मशरूका बरामद की गई है।
📄 घटना का विवरण: बंद मकान से लाखों की चोरी, अलमारी तोड़कर जेवर और नकदी ले गए चोर
- प्रार्थी सत्य प्रकाश सिंह ने 03 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02 अक्टूबर को सपरिवार नागपुर गए थे।
- वापसी पर देखा कि छत का दरवाजा और मुख्य गेट का ताला टूटा था।
- अलमारी से सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच और ₹30,000 नकद चोरी हो गए थे।
- अपराध क्रमांक 568/25 के तहत धारा 331(4), 305 BNS में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
👮♂️ मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी पकड़े गए, पूछताछ में घटना स्वीकार की
- मनीष सोनकर (18 वर्ष) और रमेश सेमरिया (41 वर्ष) को जेवर बेचने की कोशिश करते पकड़ा गया।
- पूछताछ में दो अन्य विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया।
- चोरी के जेवर दो स्थानीय सोनारों को बेचे गए — विनोद गुप्ता को ₹21,000 में और संजय सोनी को ₹68,000 में।
💍 बरामद मशरूका: सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल, स्कूटी और अन्य सामान
- मनीष सोनकर से:
- सोना का ज्युतिया माला, अंगूठी, झुमका
- चांदी की बिछिया, लॉकेट
- रेडमी मोबाइल, स्कूटी CG/15/EF/3665
- दो विधि से संघर्षरत बालकों से:
- चांदी का कड़ा, ईयरफोन, पेनड्राइव, नेलकटर
- विनोद गुप्ता से:
- गलाया हुआ झुमका और फुल्ली
- संजय सोनी से:
- सोने का चेन लॉकेट
- रमेश सेमरिया से:
- चांदी का कड़ा, चैन लॉकेट, पायल
⚖️ आरोपियों ने चोरी की रकम खाने-पीने और घूमने में खर्च की
- विनोद गुप्ता, संजय सोनी और रमेश सेमरिया को विवेचना में सहयोग के आधार पर चेकलिस्ट कार्यवाही कर छोड़ा गया।
- साक्ष्य छिपाने और चोरी की संपत्ति खरीदने पर धारा 238, 317(2), 3(5) BNS जोड़ी गई।
- मनीष सोनकर को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि दो विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
👥 जांच में सक्रिय रहे पुलिस अधिकारी
- थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल
- सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता
- प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप
- आरक्षक रमन मंडल, सत्यम सिंह, गीता प्रसाद, मोती राम
📍 गांधीनगर पुलिस की तत्परता और सटीक जांच से चोरी का मामला सुलझा, जिससे आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।.



