दरिमा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के प्रयास का मामला उजागर, तीन आरोपी गिरफ्तार

दरिमा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के प्रयास का मामला उजागर, तीन आरोपी गिरफ्तार

 📰 समाचार रिपोर्ट |

📅 अंबिकापुर,
📍 थाना दरिमा | जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़


🚨 धार्मिक भावनाओं को आहत कर धर्मांतरण कराने का प्रयास, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

थाना दरिमा पुलिस टीम ने धर्मांतरण के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है
ग्राम कुम्हरता गवरडांड में लगभग 50 लोगों को एकत्र कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए धर्मांतरण कराने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।



📄 घटना का विवरण: झूठे वादों से धर्म परिवर्तन का प्रयास

  • दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को जयप्रकाश साव (निवासी सीतापुर) और अजित कुमार कुजूर (निवासी मंगारी) द्वारा
    झकल राम प्रजापति (निवासी कुम्हरता गवरडांड) के घर पर लगभग 50 लोगों को एकत्र कर
    हिंदू धर्म के विश्वास को ठेस पहुंचाते हुए धर्मांतरण का प्रयास किया गया।
  • लोगों को यह कहकर बहकाया गया कि धर्म परिवर्तन से उनकी सभी समस्याएं और बीमारियां दूर हो जाएंगी


👮‍♂️ पुलिस जांच में आरोपियों ने स्वीकार की घटना, साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी

  • प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 151/25 के तहत
    छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 4 एवं BNS की धारा 299, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए
    तीनों आरोपियों को तलब कर पूछताछ की, जिसमें घटना को स्वीकार किया गया
  • साक्ष्य मिलने पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

👥 जांच में सक्रिय रही दरिमा पुलिस टीम

  • थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश खलखो
  • प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, शत्रुधन सिंह
  • आरक्षक टिकेश्वर, श्यामलाल केरकेट्टा ने जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

📍 पुलिस ने स्पष्ट किया है कि धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मामलों में सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सामाजिक सौहार्द और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने