प्रतापपुर (सूरजपुर), जनपद पंचायत प्रतापपुर में नए सीईओ को प्रभार न मिलने का मामला तूल पकड़ चुका है। सरपंच संघ के आंदोलन में अब जनपद सदस्य भी शामिल हो गए हैं। आक्रोशित प्रतिनिधियों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और बुधवार 17 सितम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। इसकी पूर्व सूचना थाना प्रभारी को भी दे दी गई है।
स्थानांतरण आदेश पर अमल नहीं
14 अगस्त को कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आदेश जारी कर तत्कालीन प्रभारी सीईओ नृपेन्द्र सिंह (अतिरिक्त उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं) का स्थानांतरण किया था और उनकी जगह स्थायी सीईओ जयगोविंद गुप्ता को प्रतापपुर जनपद का प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया था। सीईओ गुप्ता ने 16 अगस्त को पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति दर्ज करा दी थी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी उन्हें प्रभार नहीं सौंपा गया।
कामकाज ठप, जनता परेशान
प्रतिनिधियों का निर्णय
📌 मुख्य बिंदु:
-
14 अगस्त को स्थानांतरण आदेश जारी, 16 अगस्त को नए सीईओ ने जॉइनिंग दी
-
एक माह बाद भी प्रभार नहीं मिला, कामकाज ठप
-
पंचायतों के विकास व ग्रामीण कार्य प्रभावित
-
बुधवार को तालाबंदी की चेतावनी, पुलिस-प्रशासन को सूचना
👉 “जनता के हित में अब और इंतजार संभव नहीं है, यदि प्रभार नहीं मिला तो जनपद कार्यालय पर तालाबंदी होगी।” – सरपंच संघ प्रतिनिधि