📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर
🩺 छात्रों की बात, जनप्रतिनिधि के साथ कार्यक्रम में मंत्री राजेश अग्रवाल ने सुनी मेडिकल छात्रों की समस्याएं
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित “छात्रों की बात, जनप्रतिनिधि के साथ” कार्यक्रम में मेडिकल छात्रों से सीधा संवाद किया।
छात्रों ने शैक्षणिक और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याएं और सुझाव मंत्री के समक्ष रखे, जिनमें कॉलेज परिसर में शेड निर्माण, अध्ययन हेतु बेहतर संसाधन, और छात्र-हित से जुड़ी मूलभूत आवश्यकताएं प्रमुख रहीं।
🗣️ मंत्री ने छात्रों को दिया समाधान का आश्वासन
श्री अग्रवाल ने कहा:
“मेडिकल छात्र समाज के स्वास्थ्य तंत्र की मजबूत रीढ़ हैं। छात्रहित सर्वोपरि है और सभी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएंगे।”
उन्होंने छात्रों के उत्साह, जिज्ञासा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यही गुण उन्हें कुशल चिकित्सक बनाकर समाज सेवा के लिए तैयार करेंगे।

🏗️ शेड निर्माण की मांग पर तुरंत निरीक्षण और निर्देश
- कार्यक्रम के बाद मंत्री ने कॉलेज डीन और अधिकारियों के साथ शेड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
- उन्होंने विद्यार्थियों की आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

📍 यह संवाद कार्यक्रम न केवल छात्रों की समस्याओं को सुनने का मंच बना, बल्कि समाधान की दिशा में त्वरित प्रशासनिक सक्रियता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

