📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 जिला मुख्यालय, सरगुजा
🛣️ सड़क मरम्मत में लापरवाही पर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सरकार को घेरा
अंबिकापुर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विष्णुदेव सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि सरकार बने दो साल होने को हैं, लेकिन सड़क व्यवस्था अब भी बदहाल है। जिला मुख्यालय की प्रमुख सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं, वहीं सीतापुर, रायपुर, रायगढ़ और रामानुजगंज रोड जैसी मुख्य मार्गों की हालत भी नरकीय बनी हुई है।
🗣️ मुख्यमंत्री के “चश्मे” पर तंज
- अमरजीत भगत ने कहा:
- “विष्णुदेव सरकार के चश्मे में सड़कें सही नजर आती हैं, लेकिन जनता की नजर से देखने पर हर जगह सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। अब जरूरत है कि मुख्यमंत्री अपना चश्मा ठीक कराएं ताकि सड़क और नाली की वास्तविक स्थिति दिखाई दे सके।”
- उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को सड़कें दुरुस्त दिख रही हैं, लेकिन आम जनता रोजाना गड्ढों से परेशान है।
- सरकार को तत्काल सड़कों की मरम्मत पर ध्यान देना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके।
