राजमाता मेडिकल कॉलेज की भर्ती निरस्त, बेरोजगारों ने उठाए आवेदन शुल्क पर सवाल

राजमाता मेडिकल कॉलेज की भर्ती निरस्त, बेरोजगारों ने उठाए आवेदन शुल्क पर सवाल

 

📰 समाचार रिपोर्ट | 
📅 अंबिकापुर, 
📍 राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सरगुजा


🚨 2022–23 की तृतीय व चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया रद्द, आवेदन शुल्क को लेकर युवाओं में नाराजगी

सरगुजा जिले के राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा वर्ष 2022–23 में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर निकाली गई भर्ती को स्वशासी समिति की बैठक के निर्णय के बाद निरस्त कर दिया गया है।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अब भर्ती प्रक्रिया व्यापम के माध्यम से की जाएगी, लेकिन बेरोजगार युवाओं में आवेदन शुल्क को लेकर गहरी नाराजगी है।









📌 भर्ती निरस्तीकरण का आदेश और विवाद

  • भर्ती में स्टेनोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय, आया, स्वीपर जैसे सैकड़ों पद शामिल थे।
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग से ₹300 तथा एससी-एसटी वर्ग से ₹200 प्रति फॉर्म शुल्क लिया गया।
  • कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक फॉर्म भरे, जिससे आवेदन शुल्क के रूप में करोड़ों रुपये जमा होने का अनुमान है।
  • 23 अप्रैल 2025 को हुई स्वशासी समिति की बैठक में भर्ती रद्द करने का निर्णय लिया गया, लेकिन फीस वापसी या उपयोग को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।

🧾 अभ्यर्थियों की मुख्य आपत्तियाँ

  • कितने फॉर्म प्राप्त हुए, कुल राशि कितनी जमा हुई, और वह कहाँ गई — इन सवालों पर प्रशासन मौन है।
  • युवाओं का कहना है कि यदि राशि खर्च की गई है तो उसका पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाए, अन्यथा समस्त राशि लौटाई जाए
  • सोशल मीडिया पर इस फैसले की तीव्र आलोचना हो रही है और इसे “फीस घोटाला” करार दिया जा रहा है।

🗣️ बेरोजगारों की माँगें

  • भर्ती निरस्तीकरण के साथ फीस वापसी की प्रक्रिया स्पष्ट की जाए।
  • वर्गवार आवेदन संख्या और शुल्क का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाए।
  • व्यापम के माध्यम से नई भर्ती की समयसीमा घोषित की जाए।
  • यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

📍 यह मामला न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता से जुड़ा है, बल्कि हजारों बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों और आर्थिक योगदान से भी जुड़ा है। शासन से अपेक्षा की जा रही है कि जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट की जाए और युवाओं को भरोसा दिलाया जाए कि उनकी मेहनत और धन का सम्मान होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने