बैंक सखियां बनीं “वाहन सखी“ – राज्य में सरगुजा पहला जिला
अम्बिकापुर, ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों तक परिवहन सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सड़क एवं परिवहन विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत अब जिले की बैंक सखियां “वाहन सखी“ के रूप में कार्य करेंगी। सरगुजा राज्य का पहला जिला बन गया है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट (एचएसआरपी) अपडेट की सुविधा शुरू की गई है।
वाहन सखियों को विशेष आईडी
परिवहन विभाग द्वारा चयनित वाहन सखियों को विशेष आईडी प्रदान की जाएगी। इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया और चारपहिया वाहनों में एचएसआरपी लगाने हेतु पोर्टल पर आवेदन कराया जाएगा। साथ ही, वाहन सखियां नंबर प्लेट इंस्टॉलेशन (फिटमेंट सेंटर संचालन) का कार्य भी करेंगी।
वाहन सेवा पुस्तिका अपडेट की सुविधा
नई व्यवस्था के अंतर्गत वाहन सखियां वाहन सेवा पुस्तिका में वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करने का कार्य भी करेंगी। इसके बदले उन्हें फिटमेंट कंपनी रोजमार्टा द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाएगा।
जिले में पुराने वाहनों की बड़ी संख्या
जानकारी के अनुसार, जिले में अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत पुराने वाहनों की संख्या 3,47,846 है। इनमें से अब तक केवल 18,000 वाहनों की नंबर प्लेट अपडेट हो चुकी है।
64 बैंक सखियां होंगी प्रशिक्षित
पहले बैच में चयनित 64 बैंक सखियों में से 34 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि शेष बैंक सखियों को आगामी बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगा बड़ा लाभ
ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक इस तरह की सुविधा उपलब्ध न होने से वाहन मालिकों को अपने पुराने वाहनों की नंबर प्लेट अपडेट कराने के लिए शहर का रुख करना पड़ता था। अब इस नई व्यवस्था से गांव में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी।