📰 समाचार रिपोर्ट | भाथुपारा में महुआ शराब बनाने वाले पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16.5 लीटर शराब जब्त, आरोपी जेल दाखिल
📅 अंबिकापुर,
📍 थाना मणिपुर, ग्राम भाथुपारा, जिला सरगुजा
🚨 आबकारी उड़नदस्ता की दबिश में अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़, आरोपी मंटु सिंह गिरफ्तार
सरगुजा जिले के थाना मणिपुर अंतर्गत ग्राम भाथुपारा में अवैध महुआ शराब निर्माण और बिक्री के मामले में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंटु सिंह अपने घर में महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री कर रहा है। सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल दबिश दी गई।
🧪 तलाशी में मिला महुआ लहान और शराब निर्माण का सामान
- घर की तलाशी में गैस चूल्हा पर दो चढ़ी भट्टी में महुआ शराब बनती पाई गई।
- 6 प्लास्टिक डब्बों में लगभग 200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया।
- चढ़ी भट्टी और तैयार शराब मिलाकर कुल 16.5 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
- साथ ही गैस चूल्हा, सिलेंडर और शराब निर्माण के बर्तन भी जप्त किए गए।
👮♂️ आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया
- मंटु सिंह को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया।
- न्यायालय ने आरोपी को जेल दाखिल करने का आदेश प्रदान किया।
🧑✈️ कार्रवाई में टीम की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी और अंजू एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
📍 यह कार्रवाई अवैध शराब निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों को कानून के तहत कठोर दंड दिया जाएगा।
