अम्बिकापुर में 15 सितम्बर को प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुरखुर्द में होगा आयोजन

अम्बिकापुरयुवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुरखुर्द द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2025 (प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक) प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है।

इस कैंप में जे.आर. ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड (वार्ड क्रमांक 01, वाड्रफनगर रोड, रामानुजगंज) के संचालक श्री शैल ठाकुर स्वयं उपस्थित रहेंगे।


📝 उपलब्ध पद एवं योग्यता

पद का नाम

रिक्त पद

शैक्षणिक योग्यता

संभावित वेतन ()

सिक्योरिटी गार्ड

25

10वीं से ग्रेजुएशन

10,000 – 12,000

बैंकिंग सेक्टर

10

12वीं से ग्रेजुएशन

10,500 – 15,500

नर्स

10

ANM / GNM

10,000 – 15,000

हेलीकॉलर

15

12वीं से ग्रेजुएशन

10,000 – 15,000

रिसेप्शनिस्ट

10

ग्रेजुएशन

10,000 – 15,000

कंप्यूटर ऑपरेटर

20

12वीं/ग्रेजुएशन + DCA

10,000 – 15,000

ड्राइवर

10

8वीं – 10वीं

10,000 – 12,000

पैकिंग स्टाफ

25

8वीं – 10वीं

10,000 – 12,000

हेल्पर

50

8वीं – 10वीं

10,000 – 12,000

👉 ये सभी पद सरगुजा संभाग के लिए निर्धारित हैं।


📌 महत्वपूर्ण जानकारी

·         प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह निःशुल्क है।

·         नियुक्ति की शर्तों व नियमों की जिम्मेदारी नियोजक की होगी

·         जिला रोजगार कार्यालय केवल सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा।

·         इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर आएं।


📣 अपील

जिले के योग्य एवं इच्छुक युवा इस अवसर का लाभ उठाकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

📍 स्थान – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुरखुर्द
📅 तिथि – 15 सितम्बर 2025
🕚 समय – प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने