अम्बिकापुर/उदयपुर, — थाना उदयपुर पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया है। इससे पहले, इसी प्रकरण में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर ₹20,000 नकद बरामद किया गया था और उसे जेल भेजा गया था।
मामला 4 अप्रैल 2025 का है, जब उदयपुर मेन रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने साईं ऑफसेट एवं स्टेशनरी दुकान से काउंटर में रखी ₹1 लाख की नगदी चोरी हो गई थी। दुकान संचालक क्रान्ति कुमार रावत ने पूर्व में काम कर चुके कर्मचारी दबेल दास पर संदेह जताया था। जांच में दबेल दास की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ₹20,000 बरामद किए थे।
शेष फरार आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस ने मान साय उर्फ़ मोटू (32) निवासी केशगवा थाना उदयपुर और राजू मरावी (40) निवासी बंजारी थाना बांगो, जिला कोरबा को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल हुआ सब्बल भी जप्त किया गया।
पूरे अभियान में थाना प्रभारी उदयपुर उपनिरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उपनिरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक सूरजबली, हेमंत लकड़ा, अजय शर्मा और रविंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चोरी जैसे अपराधों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।