बिजली बिल हाफ योजना समाप्ति के विरोध में कांग्रेस का पुतला दहन

सरगुजा में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

अंबिकापुर,
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त करने के निर्णय के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने आज घड़ी चौक में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 3 अगस्त को प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त कर दिया। इससे पहले सरकार चार बार में कुल 80 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दरों में बढ़ोतरी कर चुकी थी, जिसके चलते उपभोक्ताओं पर प्रतिमाह लगभग 800 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ चुका है। बिजली बिल हाफ योजना से उपभोक्ताओं को औसतन 1000 रुपये की मासिक बचत होती थी, जो अब समाप्त हो गई है।


पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के घोषणा पत्र के आधार पर कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट तक की खपत पर यह योजना लोक कल्याण की दृष्टि से लागू की थी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बिजली दरें बढ़ाकर और योजना खत्म कर बिना कोई ठोस रोडमैप बनाए प्रधानमंत्री सौर घर योजना थोपने का प्रयास कर रही है।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, सीमा सोनी, दुर्गेश गुप्ता, संध्या रवानी, लोकेश कुमार, विकल झा, गुरुप्रीत सिद्धू, आशीष जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, प्रीति सिंह, शुभम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने