लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश

अम्बिकापुर— संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार पेंशन प्रकरणों के शीघ्र और त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री सुनिल कुमार नायक, कोष लेखा एवं पेंशन के संयुक्त संचालक श्री पी.आर. महादेवा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सुश्री अंकिता सिंह सहित विभिन्न विभागों के आहरण-संवितरण अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


लंबित पेंशन प्रकरणों की स्थिति और समीक्षा

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सुश्री अंकिता सिंह ने जानकारी दी कि संयुक्त संचालक स्तर से सुधार हेतु डीडीओ को 22 तथा कोषालय से 31 पेंशन प्रकरण भेजे गए हैं। अपर कलेक्टर श्री नायक ने कहा कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को नियमानुसार समय पर पेंशन और पेंशनरी लाभों का भुगतान होना चाहिए। उन्होंने आहरण-संवितरण अधिकारियों को प्राथमिकता से लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।


पूर्व तैयारी और समयसीमा पर जोर

संयुक्त संचालक श्री पी.आर. महादेवा ने विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति की तिथि से कम से कम दो माह पहले पेंशन प्रकरण तैयार कर ऑनलाइन भेजना सुनिश्चित करें। इससे आपत्तियों के निराकरण में समय मिलेगा और सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही पेंशन भुगतान आदेश जारी किया जा सकेगा।


ऑनलाइन अपडेट और तकनीकी जानकारी

उन्होंने निर्देश दिए कि “आभार आपकी सेवाओं” पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के कारण शीघ्र अपडेट किए जाएं। सहायक प्रोग्रामर विनोद कुमार सिंह और मनोज कुमार शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ईडब्ल्यूआर, ईआरएम और अन्य पेंशन प्रकरणों की निराकरण प्रक्रिया विस्तार से समझाई।


भविष्य निधि प्रकरणों के समाधान के निर्देश

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) के ऋणात्मक शेष मामलों को सुधारने, कटौती बढ़ाने, तथा मृत्यु या पासबुक गुम होने की स्थिति में नामिनी से शपथ पत्र लेकर सत्यापन कर महालेखाकार को भेजने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने