हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त की प्रसन्नता, कहा - "देशभक्ति की भावना का प्रतीक है यह भागीदारी"


नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत देशभर में लोगों की भारी भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसे भारतवासियों की गहरी देशभक्ति और तिरंगे के प्रति उनके अटूट गौरव का प्रतीक बताया है।

प्रधानमंत्री ने संस्कृति मंत्रालय की ओर से एक्स (पूर्व में ट्विटर)  https://x.com/narendramodi/status/1954183004282122338  पर साझा की गई एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

"पूरे भारत में #HarGharTiranga अभियान में लोगों की व्यापक भागीदारी देखकर खुशी हुई। यह उस गहरी देशभक्ति की भावना का प्रमाण है जो हमारे लोगों को एकजुट करती है और तिरंगे के प्रति उनके अटूट गौरव को दर्शाती है। harghartiranga.com पर फ़ोटो और सेल्फ़ी साझा करते रहें।"

"हर घर तिरंगा" अभियान का उद्देश्य देशवासियों को तिरंगे से जोड़ना और 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान जनभागीदारी को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का एक प्रयास है।

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और harghartiranga.com पर अपनी तस्वीरें और सेल्फियां साझा करते रहें।

मकान बेचना है संपर्क करें

*संपर्क करें :- 8878556614 , 9131007953

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने