अंबिकापुर, 15 जुलाई 2025 — शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में शिक्षा सत्र 2025-26 के अवसर पर प्रवेश उत्सव, साइकिल वितरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के सर्वांगीण विकास, शिक्षा में उत्कृष्टता तथा पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखते हुए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं, विद्यालय परिवार एवं अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी छात्राओं के स्वागत से हुई, जहां उन्हें परंपरागत तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं पुस्तक व गणवेश का वितरण कर सम्मानित किया गया। इससे छात्राओं में शिक्षा के प्रति उत्साह व आत्मविश्वास का संचार देखने को मिला। इसके पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य विद्यार्थियों में भी प्रेरणा का संचार हुआ।
इसी क्रम में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। योजना का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनकी पहुँच को सरल बनाना है। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर उल्लास एवं संतोष का भाव देखने को मिला।
पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें अतिथियों एवं छात्राओं ने मिलकर पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय महापौर अंबिकापुर श्रीमती मंजूषा भगत ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए शिक्षा में निरंतर प्रगति करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना स्थल हेतु शेड के पुनर्निर्माण की घोषणा कर विद्यालय परिवार को बड़ी सौगात दी। वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अंबिकेश केसरी ने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वार्ड पार्षद श्री शैलेश सिंह ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिया। एसएमडीसी अध्यक्ष श्री नकुल सोनकर ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर करने एवं समस्त समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्रीमती श्वेता गुप्ता, समाजसेवी श्री संजय अग्रवाल, महामंत्री श्री संजू वर्मा, एसएमडीसी सदस्य श्री आशीष सिंह राजपूत, श्री हरविंदर सिंह भामरा, श्री दीपक सोनी, श्री अंकित तिर्की, श्रीमती सीमा कश्यप, श्रीमती शालिनी सिंह समेत विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.एल. मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता दास ने प्रभावशाली ढंग से किया, वहीं आभार प्रदर्शन सुश्री शशि असाटी ने किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिसर में उत्साह, ऊर्जा एवं प्रेरणा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे यह आयोजन विद्यालय परिवार एवं छात्राओं के लिए सदैव स्मरणीय बन गया।