अभियान मुस्कान, हिट एंड रन, जनशिकायतों और पुलिसिंग को लेकर हुई गहन चर्चा
अम्बिकापुर, 02 जुलाई 2025
जिला सरगुजा में कानून-व्यवस्था की स्थिति और पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी और सभी थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान थाना स्तर पर लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत एवं चालान की गहन समीक्षा की गई। एसपी सरगुजा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधों का त्वरित और प्रभावी निराकरण किया जाए तथा विवेचकों द्वारा किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।
मोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर विशेष निर्देश
आगामी मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को शांति समिति की बैठक आयोजित कर समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूसों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और सतर्क निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।
हिट एंड रन मामलों में त्वरित रिपोर्टिंग पर जोर
हिट एंड रन की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित एसडीएम कार्यालय को प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए ताकि पीड़ित परिवारों को समय पर राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके।
अभियान मुस्कान और वारंट तामीली पर फोकस
बैठक में अभियान मुस्कान के तहत अधिक से अधिक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अभियान तलाश और वारंट तामीली में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची तैयार कर उन्हें इनाम और प्रशंसा देने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई।
जनमानस की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया जरूरी
एसपी सरगुजा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता पर सुना जाए और उनका मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे और पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत हो।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी, स्टेनो निरीक्षक फबियानुस तिर्की, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, रीडर सहायक उपनिरीक्षक अमित पांडेय सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
सरगुजा पुलिस का यह कदम जिले में प्रभावी पुलिसिंग और जनसेवा को नई गति प्रदान करेगा।