सुशासन तिहार बना मदद का माध्यम, दिव्यांगता नहीं बनेगी अब बाधा व्हील चेयर पाकर खिले दिव्यांग रेमशन एक्का के चेहरे पर मुस्कान।

सुशासन तिहार बना मदद का माध्यम, दिव्यांगता नहीं बनेगी अब बाधा व्हील चेयर पाकर खिले दिव्यांग रेमशन एक्का के चेहरे पर मुस्कान।

अम्बिकापुर, 4 मई 2025। श्री विष्णु देव साय की पहल पर आयोजित सुशासन तिहार 2025 आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन का प्रभावी माध्यम बनकर उभर रहा है। इसी क्रम में लखनपुर जनपद पंचायत के ग्राम जीवलिया निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग श्री रेमशन एक्का को समाज कल्याण विभाग द्वारा व्हील चेयर प्रदान की गई।

श्री रेमशन एक्का ने सुशासन तिहार के दौरान व्हील चेयर की मांग की थी। उनकी आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने तत्काल संज्ञान लेकर उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराया। जैसे ही उन्हें व्हील चेयर मिली, उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। अब वे न केवल अपने दैनिक कार्यों को स्वतंत्र रूप से कर सकेंगे, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर हो सकेंगे।

इस अवसर पर श्री एक्का ने प्रशासन और विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "अब मेरी दिव्यांगता मेरी राह की रुकावट नहीं बनेगी। मैं भी समाज की मुख्यधारा में पूरी सक्रियता से शामिल हो सकूंगा।"

सुशासन तिहार 2025 शासन की जवाबदेही, संवेदनशीलता और समावेशी विकास का प्रतीक बनकर आमजन के बीच विश्वास की एक नई लकीर खींच रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने