20 लाख रुपये मूल्य के नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन और सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

20 लाख रुपये मूल्य के नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन और सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 स्थान: जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़

गांधीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:

गांधीनगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में नशीले पदार्थों की तस्करी के दो मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के अवैध नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन व सिरप जब्त किए गए।


पहला मामला:

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना गांधीनगर पुलिस ने गंगापुर क्षेत्र में किराये के मकान में निवासरत पंकज गुप्ता (36 वर्ष) के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं:

  • 925 नग Avil Injection (फेनीरामीन मालेएट)

  • 800 नग Rexogesic Injection (ब्यूप्रीनॉर्फिन)

  • 310 नग Onerex Syrup (कोडीन फॉस्फेट युक्त)

  • नगद राशि: ₹36,960

  • मोबाइल फोन: 03 नग


आरोपी ने नशीले इंजेक्शन व सिरप को बिक्री हेतु रखना स्वीकार किया। अनुमानित जब्ती की कुल कीमत ₹19 लाख आँकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 22(सी) NDPS एक्ट के तहत प्रकरण क्रमांक 276/25 दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


दूसरा मामला:

इसी दिन चठिरमा बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी (CG/15/CW/7247) से भागने की कोशिश कर रहे युवक अनिल गुप्ता (28 वर्ष) को पकड़ा। जांच के दौरान उसके बैग से 20 नग Onerex Syrup (कोडीन फॉस्फेट युक्त) बरामद हुए।

आरोपी ने नशीले सिरप को परिवहन करने की बात स्वीकार की। स्कूटी को भी जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 277/25 के तहत NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।



जांच जारी:

दोनों मामलों में पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है ताकि नशीले पदार्थों की आपूर्ति एवं बिक्री के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।


टीम की सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विपिन कुमार तिवारी, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, एवं अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।


📌 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिनका प्रभावी पालन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने