बजट विश्लेषण 2025

बजट विश्लेषण 2025

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट प्रस्तुत किया गया. आज प्रस्तुत इस बजट को युवा, किसान, गरीब और महिलाओं के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जो महिलाये प्रथम बार उद्योग एवं व्यवसाय स्थापित करना चाहती हैं उन्हें दो करोड़ तक का टर्म लॉन कि सुविधा उपलब्ध होगी. इस बार वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग के आशा के अनुरूप इनकम टैक्स में राहत प्रदान कि है. नए टैक्स नियम के अनुसार टैक्स स्लैब में बहुत अधिक राहत प्रदान कि गई है जिससे १२ लाख रुपये कि आमदनी पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा टीडीएस के प्रावधानों में भी संसोधन किया गया है जिसमे एक लाख रुपये तक के ब्याज पर टैक्स कि कटौती बैंक एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा नहीं कि जाएगी. कुल मिलाकर यह बजट टैक्स के मामले में माध्यम वर्ग एवं वेतनभोगी लोगों को बहुत राहत प्रदान करने वाला है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने