लखनपुर दिनांक- कलेक्टर महोदय सरगुजा के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर स्कूलों का दौरा एवं निररक्षण करने के कार्यक्रम में आज विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनपुर, के द्वारा प्रा०शा० पण्डरीपानी एवं प्रा०शा० जनताघुटरा का निरिक्षण किया गया। उक्त दोनों संस्था में बच्चों की उपस्थिति कम देखकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षकों को निरन्तर पालको से सम्पर्क कर, बच्चों की उपस्थिति बढाने हेतु निर्देशित किया। दोनो शालाओं में शिक्षण एवं भोजन की गुणवत्ता संतोष जनक पाई गई। प्रा०शा० पण्डरीपानी में आदतन अनुपस्थित रहने वाले प्रधान पाठक श्री विनोद कुमार सिंह के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव कार्यालय जिला शिक्ष अधिकारी अम्बिकापुर जिला सरगुजा को प्रेषित किया गया। साथ ही शालाओं में बच्चों को बिस्किट बाटकर प्रोत्साहित किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनपुर के निर्देश पर प्रा०शा० जनताघुटरा में पदस्थ दोनों शिक्षकों ने पूरे शैक्षणिक सत्र तक सप्ताह में दो दिन हरी सब्जी स्वयं के व्यय पर स्वेच्छा से देने का निश्चय किया।
Tags
अंबिकापुर