लखनपुर // लोक शिक्षण संचालनालय छ०ग० खण्ड-03 प्रथम तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर का पत्र क्र०/ 8913/दिनांक 23.02.2024 के द्वारा शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में न्योता भोजन का आयोजन किया जाना है। दान दाताओं के द्वारा छात्रों को न्योता-भोजन कराया जाना है। "न्योता-भोजन" मुख्यतः निम्न तीन प्रकार के हो सकते है: -
प्रथम प्रकार के "न्योता भोजन" में पूर्ण भोजन है। जिसमें शाला के सभी कक्षाओं के सभी बच्चों को नियमित मध्यान्ह भोजन के समान या उससे अधिक खाद्य सामाग्रियों का वितरण दान-दाता द्वारा किया जाना है।
द्वितीय प्रकार के "न्योता-भोजन" में आंशिक पूर्ण भोजन को लिया गया है। इसके अंतर्गत दान-दाता द्वारा किसी कक्षा विशेष के लिये पूर्ण भोजन दिया जाना है।
तृतीय प्रकार के "न्योता-भोजन" में शाला में नियिमित भोजन दिया जाना है। दान-दाता द्वारा अतिरिक्त पोषण सामग्री जैसे फल, मिठाई, बिस्कट्स हलवा आदि हो सकता है। इसके अतिरिक्त यदि कोई दान-दाता यदि शाला में किचन हेतु बर्तन या योजना में उपयोग होने वाले कोई अन्य सामग्री दान स्वरुप देना चाहते हो तो उसे चौथा प्रकार माना जाना है।
न्योता-भोजन किसी त्यौहार, किसी की जन्मदिन / जन्म उत्सव, विवाह, वर्षगांठ, राष्ट्रीय पर्व एवं अन्य अवसर में भी आयोजित किया जाना है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनपुर के द्वारा विकास खण्ड अंतर्गत दान-दाताओं से प्रधानपाठक से संपर्क कर न्योता-भोजन कराने की अपील की गई है।
Tags
अंबिकापुर
