कड़कड़ाती ठंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगंवा में मानवीय पहल

कड़कड़ाती ठंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगंवा में मानवीय पहल

छात्र–छात्राओं को वितरित किए गए स्वेटर

जमगंवा/लखनपुर। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए शासन द्वारा विद्यालयीन समय में परिवर्तन किया गया है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगंवा, संकुल जमगंवा, विकासखंड लखनपुर में विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय एवं मानवीय पहल की गई।

विद्यालय के नव आगंतुक प्रमोटेड प्राचार्य श्री रमेश सिंह के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा आपसी सहयोग से एकत्र की गई धनराशि से आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र–छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया। इस पहल से भीषण ठंड में विद्यार्थियों को राहत मिली है।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों में हर्ष और संतोष का माहौल व्याप्त है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री सूर्य बहादुर, प्राचार्य श्री रमेश सिंह के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में व्याख्याता टी.पी. झारिया, देवेश मणि पाठक, संतोष सिंह, महेश कुशवाहा, नरेश लकड़ा, अजय खटकर, शिक्षिकाएं श्रीमती सुहिता पैंकरा, अरुणा मिंज, रामश्री पुष्प, फुलेश्वरी, भारती साहू, जमगंवा सीएसी अंजनी कुमार सिंह, अभिषेक मिंज, बबलू अली, फुलसाय सहित समस्त विद्यालयीन परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विद्यालय परिवार की इस सराहनीय पहल की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने