एग्रीस्टैक UFR हेतु सरगुजा जिले में 5 से 8 दिसंबर तक विशेष शिविर

एग्रीस्टैक UFR हेतु सरगुजा जिले में 5 से 8 दिसंबर तक विशेष शिविर

📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर, 
📍 सरगुजा, छत्तीसगढ़


🌾 45,187 लंबित खसरों की प्रविष्टि के लिए चार दिवसीय शिविर आयोजित

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत एग्रीस्टैक में पंजीकृत किसानों के खसरा विवरण में बड़ी संख्या में UFR (Updating Farmer Record) आवेदन लंबित पाए गए हैं।
जिले में वर्तमान में कुल 45,187 खसरे UFR हेतु लंबित हैं। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सभी संबंधित अधिकारियों, समितियों, सीएससी सेंटरों, पटवारियों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 05 से 08 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक समिति स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएं।


🏢 किसानों के लिए विशेष व्यवस्था

  • शिविर धान उपार्जन केंद्रों में आयोजित होंगे।
  • किसानों को अधिक से अधिक संख्या में शिविरों तक पहुँचकर एग्रीस्टैक रकबा संशोधन कराने की सुविधा मिलेगी।
  • प्रत्येक शिविर में पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य होगी।
  • सीएससी एवं समितियों के सहयोग से ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य त्वरित गति से किया जाएगा।

📊 तहसीलवार लंबित खसरा संख्या

तहसील लंबित खसरे
लखनपुर 9,635
उदयपुर 2,540
मैनपाट 7,435
दरिमा 3,237
धौरपुर 9,293
सीतापुर 5,772
अंबिकापुर 2,820
बतौली 4,455
कुल 45,187

⚠️ कलेक्टर का निर्देश

कलेक्टर श्री भोसकर ने स्पष्ट किया कि शिविर की अवधि में कार्य हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि आगामी कार्यवाही में किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।


📍 यह विशेष शिविर किसानों के लिए राहत और सुविधा का बड़ा कदम है, जिससे लंबित खसरों की प्रविष्टि पूरी कर उन्हें समय पर लाभ मिल सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने