📰 समाचार रिपोर्ट
📅 अंबिकापुर,
📍 जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़
🚨 गबन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जिले के घुटरापारा स्थित उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न गबन के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर रिमांड पर भेजे जा चुके थे।
📑 जांच में सामने आया गबन
- प्रार्थी शिव कुमार मिश्रा, सहायक कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा अंबिकापुर ने 7 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- सहायक खाद्य अधिकारी के साथ की गई जांच में जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, घुटरापारा की दुकानों में भारी कमी पाई गई।
- जांच में सामने आया कि सितम्बर 2022 से 31 मार्च 2024 तक दुकानों में:
- चावल: 1631.29 क्विंटल (₹61,62,267.96)
- शक्कर: 10.43 क्विंटल (₹49,160.62)
- चना: 48.34 क्विंटल (₹2,92,692.09)
- कुल कमी: ₹64,94,120.67
- दुकानों के संचालक अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी और सैफ अली पर खाद्यान्न गबन का आरोप है।
👮 गिरफ्तारी और रिमांड
- पहले चरण में आरोपी सुनिता पैकरा (15 अक्टूबर), मुकेश यादव (12 नवम्बर) और फरहान सिद्दीकी (4 दिसम्बर) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
- 23 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पवन सिंह और सैफ अली छुपे हुए हैं।
- पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया।
- पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
- विधिवत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
📍 जिला प्रशासन और पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि खाद्यान्न गबन और जनकल्याण योजनाओं में अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।