📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 सरगुजा,
📍 गुमगा-मूडगांव, उदयपुर वन परिक्षेत्र | जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़
🐘 हाथियों का दल जंगल से निकलकर आबादी की ओर, ट्रेलर से खाने का सामान निकालते दिखे हाथी
उदयपुर वन परिक्षेत्र के गुमगा-मूडगांव क्षेत्र में 11 सदस्यीय हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हाईवे पर एक ट्रेलर को हाथियों ने रोका, और एक हाथी केबिन से अपने सूंड़ से खाने का सामान निकालता हुआ वीडियो में कैद हुआ है।
📍 मूडगांव-पंडोपारा तक पहुंचा दल, वन विभाग सतर्क
- हाथियों का दल अब मूडगांव-पंडोपारा क्षेत्र में पहुंच चुका है, जिससे रात के समय ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।
- वन विभाग की टीम मौके पर निगरानी कर रही है, लेकिन हाथियों की आबादी क्षेत्र में मौजूदगी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
🗣️ ग्रामीणों में भय, फसल और जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंता
- ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आने से खेतों और घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
- रात के समय आवाजाही पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की जा रही है।
📍 वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचित करें।