📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 थाना लखनपुर | जिला सरगुजा
💰 लाखों की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो संचालक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की पहले ही हो चुकी है मृत्यु
थाना लखनपुर पुलिस टीम ने चिटफंड ठगी मामले में कोलकाता निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
आरोपियों ने ग्रामीणों से लाखों रुपये निवेश कराने के बाद कंपनी बंद कर फरार हो गए थे।
मुख्य आरोपी अनुकूल मैती की मृत्यु वर्ष 2020 में हो चुकी है।
📝 मामले का विवरण: निवेश के नाम पर झांसा, पावती देकर की गई ठगी
- प्रार्थिया श्रीमती फुलेश्वरी बुनकर ने 28 जुलाई 2023 को थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- वर्ष 2011 में MEGA MOULD INDIA LTD (ICORE SERVICES LIMITED की सहायक कंपनी) ने अंबिकापुर के केदारपुर में कार्यालय खोलकर निवेश का प्रलोभन दिया।
- सरगुजा संभाग के कई गांवों में एजेंट और पदाधिकारी नियुक्त कर लाखों रुपये वसूले गए।
- प्रार्थिया ने भी ₹5 लाख जमा किए थे और पावती सर्टिफिकेट प्राप्त किया था।
⚖️ कानूनी धाराएं और विवेचना
- अपराध क्रमांक 160/23 के तहत धारा 420, 34 भा.द.वि.,
- छत्तीसगढ़ निक्षपेकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 10,
- इनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1978 की धारा 4, 5, 6 में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
🕵️♂️ कोलकाता से दबिश देकर आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस टीम ने दीगर राज्य जाने की अनुमति लेकर कोलकाता में दबिश दी।
- गिरफ्तार आरोपी:
- कनिका मैती (उम्र 56 वर्ष), निवासी जाधवपुर, कोलकाता
- स्वप्न राय (उम्र 55 वर्ष), निवासी साउथ 24 परगना, कोलकाता
- पूछताछ में दोनों ने ठगी की घटना स्वीकार की।
- अपराध के पर्याप्त सबूत मिलने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
👮♂️ सक्रिय रहे पुलिस अधिकारी
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक के.के. यादव, साइबर सेल प्रभारी विवेक सेंगर, सहायक उप निरीक्षक निशिकांत एक्का, प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह, महिला आरक्षक अमरावती राजवाड़े, मनीता तिग्गा, आरक्षक शिव राजवाड़े, जगेश्वर बघेल, असलम अंसारी और राकेश एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
📍 लखनपुर पुलिस की यह कार्रवाई चिटफंड जैसे आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण और निवेशकों को न्याय दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
