📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 सरगुजा,
📍 थाना मणीपुर | जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़
👮♂️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मणीपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया
थाना मणीपुर पुलिस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में लंबित गिरफ्तारी वारंटों की तामिली करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
यह कार्रवाई फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
📄 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए आरोपियों की सूची
- लिंगो गोडसन मरावी — निवासी दर्रीपारा, थाना मणीपुर
- छोटू चौधरी — निवासी नवागढ़, अंबिकापुर (दो अलग-अलग प्रकरणों में वारंट जारी)
- अघन साय — निवासी पचपेड़ी, थाना मणीपुर
सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
🔍 सरगुजा पुलिस का अभियान जारी, वारंटियों की धरपकड़ में तेजी
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि लंबित गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटों की तामिली सुनिश्चित की जाए।
- पुलिस टीम लगातार सक्रिय है और फरार आरोपियों की धरपकड़ का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
👥 कार्रवाई में सक्रिय रहे पुलिस अधिकारी
- थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह
- आरक्षक उमाशंकर साहू, राम शंकर यादव, अनिल सिंह, अरविंद सिंह
📍 सरगुजा पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी और अपराधियों में कानून का भय बना रहेगा।
