📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 नगर निगम कार्यालय | जोन क्रमांक-3 | जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़
🛑 ठेले-घूमतियों पर अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर महापौर भावुक, दिवाली से पहले व्यवस्थित करने का आश्वासन
अंबिकापुर शहर में ठेला-फुटकर व्यवसाइयों पर अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने मीडिया के सामने माफी मांगते हुए कहा कि दिवाली से पूर्व इस प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
उन्होंने व्यवसाइयों की नाराजगी को समझते हुए कहा कि नगर निगम का उद्देश्य व्यवस्थित करना है, न कि आजीविका बाधित करना।
महापौर भावुक होकर बोलीं कि हम ठेला व्यवसाइयों को दिवाली से पहले व्यवस्थित करने की दिशा में काम करेंगे।
🏗️ नगर निगम जोन क्रमांक-3 में 3 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, गुणवत्ता पर सख्त रुख
स्व. रविशंकर त्रिपाठी चौक, रिंग रोड में महापौर मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी और PWD प्रभारी मनीष सिंह ने 3 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
कार्य में डामरीकरण, सीसी रोड, नाली निर्माण और पेवर ब्लॉक शामिल हैं।
महापौर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, चाहे ठेकेदार किसी भी पार्टी से हो।
🛣️ बरसात में खराब सड़कों पर मांगी माफी, अब निर्माण कार्यों से मिलेगी राहत
- महापौर ने बरसात के दौरान जनता को हुई परेशानी पर माफी मांगी।
- उन्होंने कहा कि अब निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं, जिससे जनता को राहत मिलेगी।
- जोन क्रमांक-3 के 10 वार्डों में कार्य प्रारंभ हुआ है, जल्द ही अन्य पांच जोनों में भी निर्माण कार्य शुरू होंगे।

💬 महामाया कॉरिडोर सहित 15 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन जल्द
- प्रथम चरण में 15 करोड़ के निर्माण कार्य और 11.59 करोड़ के महामाया कॉरिडोर का भूमिपूजन किया जाएगा।
- महापौर ने जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार की विकास प्रतिबद्धता को पूरी तरह निभाया जाएगा।

👥 कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक
- भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व सभापति ललन प्रताप सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, पार्षद आलोक दुबे, मनोज गुप्ता सहित
- नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप, जिला महामंत्री विनोद हर्ष, श्रीमती अरुणा सिंह, अभिमन्यु गुप्ता, रवीन्द्र गुप्त भारती, प्रियंका गुप्ता, शशिकांत जायसवाल समेत
- नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

📍 यह कार्यक्रम अंबिकापुर शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें प्रशासनिक संवेदनशीलता और निर्माण गुणवत्ता दोनों को प्राथमिकता दी जा रही है।