अम्बिकापुर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरगुज़ा जिले के स्थानीय निकाय टीमों हेतु पांच दिवसीय नक्शा प्रोजेक्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई। नगर पालिक निगम अंबिकापुर एवं निवेश क्षेत्रों में भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन को अधिक पारदर्शी एवं दक्ष बनाने के लिए अभिलेखों के डिजिटलीकरण करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, यह कार्यक्रम 5 सितम्बर तक जारी रहेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित भू अभिलेख आयुक्त कार्यालय से उपायुक्त एवं नक्शा प्रोजेक्ट की राज्य नोडल अधिकारी मधु हर्ष द्वारा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सटीक एवं अद्यतन भूमि अभिलेख सुनिश्चित करने वाला यह नक्शा कार्यक्रम न केवल शहरी नियोजन तथा प्रशासन को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि सम्पत्ति प्रशासन को भी बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यशदा पुणे से आए जीआईएस एक्सपर्ट श्री एस. त्रिपाठी द्वारा सर्वे की जानकारी दी गई तथा मास्टर ट्रेनर दीपचंद भारती द्वारा नक्शा प्रोजेक्ट के कार्ययोजना के सम्बन्ध में बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि यह योजना नगर पालिक निगम एवं राजस्व विभाग की संयुक्त योजना है, जिसमे निगम के भूमि स्वामियों को स्पष्ट डिजिटल नक्शा एवं अर्बन रिकॉर्ड प्रदान किया जाएगा, भूमि की नाप रोवर एवं ईटीएस मशीन द्वारा की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम अम्बिकापुर आयुक्त श्री डी एन कश्यप, अपर कलेक्टर श्री राम सिंह ठाकुर, जिला नोडल नक्शा प्रोजेक्ट श्रीमती उषा नेताम , अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती दीपिका दुबे, श्रीमती स्मिता अग्रवाल, अम्बिकापुर तहसीलदार श्री उमेश्वर बाज, मास्टर ट्रेनर श्री अमितेश स्वर्णकार सहित नगर निगम क्षेत्र के पटवारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख उपस्थित रहे।
Tags
अंबिकापुर