📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सरगुजा
💻 सीसीटीएनएस और ऑनलाइन पुलिस पोर्टलों के संचालन हेतु 10 दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सरगुजा जिले के समस्त थाना/चौकियों में पदस्थ महिला आरक्षकों को सीसीटीएनएस एवं विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों के संचालन और अद्यतन कार्य हेतु 10 दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
🧑💻 महिला आरक्षक अब करेंगी ऑनलाइन एफआईआर, एमएलसी, शिकायत, पीएम और फैना की एंट्री
- प्रशिक्षण के बाद महिला आरक्षक अब थानों में ऑनलाइन एफआईआर, मेडिको लीगल केस (एमएलसी), शिकायत, फैना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएम) और सीसीटीएनएस के सभी फॉर्मों की स्वतंत्र एंट्री कर सकेंगी।
- इससे थानों में तकनीकी दक्षता और डिजिटल कार्यप्रणाली को सुदृढ़ किया जा सकेगा।
🌐 प्रशिक्षण में शामिल रहे प्रमुख पोर्टल
महिला आरक्षकों को निम्नलिखित ऑनलाइन पोर्टलों की बारिकी से जानकारी दी गई:
- CAS Online
- CCTNS Dashboard
- ICJS
- ITSSO
- Cri-MAC
- GOV E-mail
- e-Summons
- e-Prosecution
- Cyber Police Portal
- Samanvaya Portal
- CEIR Portal
- RTI Online
- NHA Portal
🗣️ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने प्रशिक्षित महिला आरक्षकों को नवीन जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा:
“आप सभी अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें, सभी पोर्टल नियमित रूप से अपडेट रहें और पेंडेंसी न हो।”
सीसीटीएनएस शाखा के आरक्षक प्रदीप कुमार केरकेट्टा ने तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया।
👮♀️ 13 महिला आरक्षकों को मिला प्रशिक्षण
- प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के विभिन्न थाना/चौकियों से लगभग 13 महिला आरक्षक शामिल हुईं।
- यह पहल महिला सशक्तिकरण और पुलिसिंग में डिजिटल दक्षता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
📍 सरगुजा पुलिस की यह पहल थानों में डिजिटल कार्यप्रणाली को गति देने के साथ-साथ महिला आरक्षकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।

