किरकिमा में 50 सीटर हाई स्कूल छात्रावास का भूमिपूजन

 विधायक श्री प्रबोध मिंज ने किया शुभारंभ, क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं को मिलेगा नया आयाम

अम्बिकापुर,  जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत किरकिमा में आज 50 सीटर हाई स्कूल छात्रावास निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक श्री प्रबोध मिंज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

174.94 लाख की लागत से बनेगा छात्रावास

विधायक श्री मिंज ने विधिवत पूजा-अर्चना कर 174.94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले छात्रावास का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने

  • शासकीय हाई स्कूल सिलसिला के नवीन भवन (लागत 120.18 लाख रुपये) का भूमिपूजन तथा

  • प्राथमिक शाला खालपारा कोट के नवीन भवन (लागत 14.85 लाख रुपये) का लोकार्पण भी किया।

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निवेश

अपने संबोधन में विधायक श्री मिंज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा –

“हमारी सरकार सभी स्कूलों को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा जीवन को दिशा देती है और बच्चों में ज्ञान, कौशल व आत्मविश्वास का संचार करती है। ये प्रयास हमारे क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव साबित होंगे।”

कार्यक्रम में रही बड़ी उपस्थिति

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री जयंत मिंज, श्री संजय गुप्ता, श्री सतीश कुमार जायसवाल, श्री वैभव सिंह देव, श्री बुधराम नागेश, सहित जनपद सदस्यगण, सरपंचगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने