लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में सोलर पंप टेक्निशियन प्रशिक्षण शुरू

लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में सोलर पंप टेक्निशियन प्रशिक्षण शुरू

 13 से 19 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे इच्छुक हितग्राही, प्रशिक्षण रहेगा निःशुल्क

अम्बिकापुर,  जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, अम्बिकापुर के प्राचार्य सह नोडल अधिकारी ने जानकारी दी है कि कॉलेज में वर्ष 2025-26 हेतु पंजीकृत कोर्स सोलर पंप टेक्निशियन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है।

आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितम्बर

इस प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक हितग्राही 13 सितम्बर से 19 सितम्बर 2025 तक प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे के बीच लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

पूरी तरह निःशुल्क प्रशिक्षण

प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पंजीकृत हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किया जाएगा।

अतिरिक्त जानकारी हेतु संपर्क

अन्य विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने