राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम

सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल बनी फुटबॉलविजेता टीम

अम्बिकापुर 30 अगस्त 2025/  मेजर ध्यानचंद जी की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिलेभर में खेल और फिटनेस से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

श्रृंखला के प्रथम दिन 29 अगस्त को महिला एवं पुरुष वर्ग में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं आज 30 अगस्त को गांधी स्टेडियम खेल मैदान में सद्भावना फुटबॉल मैचों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खेलो इंडिया सेंटर, सैनिक स्कूल, सेंट जेवियर एवं कार्मेल स्कूल की टीमें शामिल हुईं। रोमांचक फाइनल मुकाबला सैनिक स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें सैनिक स्कूल की टीम ने सेंट जेवियर को 2-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।



कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उत्साहवर्धन के साथ सभी प्रतिभागियों को खेलों में निरंतर सक्रिय रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय आयोजन की श्रृंखला में अंतिम दिन 31 अगस्त 2025 को प्रातः 7ः30 बजे घड़ी चौक से “संडे ऑन साइकिल” साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में शहर के नागरिकों, खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं विभागीय कर्मचारी भी भाग लेंगे।
---00---

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने