अम्बिकापुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिलेभर से आए ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को कलेक्टर श्री विलास भोसकर के समक्ष रखा। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने धैर्यपूर्वक ग्रामीणों की बात सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन के दौरान मुख्य रूप से राजस्व से संबंधित सीमांकन, भूमि बंटवारा, फौती एवं आरबीसी 6-4 के प्रकरण, एवं मितानिन नियुक्ति जैसे मामले सामने आए। इन मामलों के निराकरण हेतु अधिकारियों को प्राथमिकता से कार्यवाही करने को कहा गया।कलेक्टर श्री भोसकर ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित हो ।
जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री अमृत लाल ध्रुव, श्री रामसिंह ठाकुर, निगम कमिश्नर श्री डी. एन. कश्यप सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
अंबिकापुर