सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 30 अगस्त को

अम्बिकापुर 29 अगस्त 2025/ पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा की महत्ता विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के संचालन एवं मूल्यांकन के लिए जिला स्तरीय निर्णायक समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रतिष्ठित नागरिक श्री करता राम गुप्ता, जिला कमाण्डेंट (होम गार्ड) सरगुजा श्री एस. कठौतिया, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल तिवारी, चिराग वेलफेयर सोसायटी सरगुजा के श्री मंगल पाण्डेय, यातायात प्रभारी श्री अभय तिवारी, प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ा दमाली की श्रीमती मंजू कुजुर एवं व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल परसा की श्रीमती अनिता विश्वकर्मा शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना, उनमें जिम्मेदारी की भावना विकसित करना तथा आमजन के बीच सड़क सुरक्षा है जीवन रक्षा का संदेश व्यापक स्तर पर पहुंचाना है।
---00---
समाचार क्रमांक 149/2025/अजीत
समाचार
13 सितंबर को होगा हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन

अम्बिकापुर 29 अगस्त 2025/ राष्ट्र विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार मान. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) श्री के.एल. चरयाणी जी के मार्गदर्शन में आगामी 13 सितम्बर 2025 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) के अंतर्गत सभी न्यायालयों, मे हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, व्यवहार प्रकरण, चैक बाउंस प्रकरण, परिवारिक विवाद, दुर्घटना संबंधी दावा, मजदूरों सं संबंधित प्रकरण, भूमि अधिग्रहण प्रकरण, राजस्व प्रकरण, विद्युत चोरी संबंधी प्रकरण जैसे प्री-लिटीगेशन के प्रकरणों का भी निराकरण आपसी सहमति के माध्यम से किया जा सकता है।

उक्त हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु मान. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) श्री के.एल. चरयाणी जी द्वारा सभी न्यायाधीशगण की बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारगण के साथ प्री-सिंटिंग कर राजीनामा पर विचार करने का अवसर प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में मान. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) श्री के.एल. चरयाणी जी सहित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) में पदस्थ न्यायाधीशगण, अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) श्री आनंद राम ढ़िडही जी तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे।

मान. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) श्री के.एल. चरयाणी जी द्वारा व्यक्त किया गया कि हाइब्रिड लोक अदालत के माध्यम से पुनः पक्षकारगण को यह अवसर प्रदान हो रहा कि वे राजीनामा योग्य प्रकरणों में अपनी आपसी सहमति के आधार पर अपने मध्य के विवाद का अंत कर सकते हैं। साथ ही इस बिन्दु पर भी जोर दिया कि पक्षकार मामले का निराकरण आपसी सहमति से करने हेतु संबंधित न्यायालय, जहां उनका प्रकरण लंबित है, के समक्ष व्यक्तिगत रूप से होने के अलावा वर्चुअल कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भी उपस्थित हो सकते हैं और इस प्रकार न्यायालय में आये बिना भी अपने मामले का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर करा सकते हैं।

मान. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) श्री के.एल. चरयाणी जी द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि 13 सितम्बर 2025 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा (अम्बिकापुर) (छ.ग.) के अंतर्गत सभी न्यायालयों तथा व्यवहार न्यायालय सीतापुर सरगुजा (छ.ग.) में आयेजित होने वाले हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति से विवाद का निराकरण करा कर अपने मध्य के मतभेदों को समाप्त करने के इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठावें तथा हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करें।
---00---
समाचार क्रमांक 150/2025/अजीत

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने