राष्ट्रीय खेल दिवस पर अम्बिकापुर में हॉकी प्रतियोगिता, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

अम्बिकापुर/ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की 120वीं जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हॉकी मैदान में सद्भावना हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं वरिष्ठ पार्षद श्री आलोक दुबे ने मेजर ध्यानचन्द और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। हॉकी प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 4 तथा पुरुष वर्ग की 6 टीमों ने भाग लिया।  खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में विश्रामपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि छोटा नागपुर की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में शासकीय कन्या परिसर की टीमें हावी रहीं। सीनियर कन्या परिसर टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया जबकि कन्या परिसर की जूनियर टीम उपविजेता रही।



इस अवसर पर सरगुजा के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। सम्मानित खिलाड़ियों में बैडमिंटन के श्री वेंकट गौरव प्रसाद एवं श्री हिमांशु वर्मा, बास्केटबॉल की श्रीमती अनीषा सिंह एवं कुमारी रिविका लकड़ा तथा नेटबॉल की कुमारी खुशबू गुप्ता शामिल रहीं। इन्हें शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता दास एवं श्री योगेश विश्वकर्मा ने किया। यह आयोजन तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का हिस्सा है, इसी अनुक्रम में  30 अगस्त को फूटबॉल प्रतियोगिता एवं 31 अगस्त को संडे ऑन साइकिल के साथ गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में खेल का समापान होगा।
---00---

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने